Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 बिहार फ्री छात्रावास योजना आवेदन जल्दी करें

Bihar Free Chhatrawas Yojana बिहार फ्री छात्रावास योजना आवेदन
join Youtube ChannelJOIN
Join Whatsapp Channel JOIN

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024: बिहार फ्री छात्रावास योजना आवेदन जल्दी करें वार्ना हो जाएगी देर, बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी योजना ले कर आये है इस योजना Bihar free chhatrawas yojana 2024-25 के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को जो इस योजना के लिए योग्य है उनको छात्रावास प्रदान किया जायेगा सभी विद्यार्थी इस योजना का लाभ ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर के देख सकते है उन्हें यह छात्रावास सर्कार की तरफ से मुफ्त में दिया जायेगा इस आवेदन को 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक भरा जायेगा

Bihar free Chhatrawas Yojana Overview 2024

Organizationजिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
SchemeBihar Chhatrawas Yojana 2024
Last date15-02-2024
LocationBihar
Official Websitestate.bihar.gov.in
Form Apply ModeOffline
Bihar Government Chattrawas Yojana Overview

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के निःशुल्क आवासन एवं शिक्षण हेतु सत्र 2024-25 के लिए कक्षा VI एवं कक्षा IX में नामांकन से संबंधित सूचना

बिहार के 11 जिलो में पूर्व से संचालित 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के वर्ग – VI में 480 तथा 27 जिलों में नव संचालित 27 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के वर्ग-VI में 1080 रिक्ति तथा वर्ग-IX में 1080 रिक्तियों के विरू) नामांकन से संबंधित सूचना

Important Date

Start date15-01-2024
last date15-02-2024
Exam Date02-03-2024
Result Publish11-03-2024
Enrollment13-23 March
Class Start Date01-04-2024

Application Fees

वर्ग – VI के लिएno fee
वर्ग – IX के लिएno fee

Age Limit as of 01/05/2024

वर्ग – VI के लिए10-13 Years
वर्ग – IX के लिए13-15 Years

Bihar free Chhatrawas Yojana 2024 Instructions

  • वर्ग – VI एवं वर्ग-IX में नामांकन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा। कुल 100 अंको का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रत्येक विषयों से 20-20 अंको का प्रश्न पूछा जाएगा।
  • नामांकन हेतु 01.05.2024 को आयु सीमा वर्ग-VI के लिए 10–13 वर्ष एवं वर्ग – 1X के लिए 13-15 वर्ष होनी चाहिए।
  • वर्ग-IX में 40 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र हस्तलिखित या टंकित प्रति में अपने जिला के जिला पिछडा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा किया जा सकेगा।
  • प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र संबंधित जिला के जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से निर्धारित अवधि में प्राप्त किया जायेगा।
  • आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख तक हो

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 Selection Process Instructions

  • हिन्दी 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • अंग्रेजी 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • गणित 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • विज्ञान 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
  • सामाजिक विज्ञान 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Documents Required

  1. Matric (Class Xth) (or equivalent) Certificate with date of birth of the applicant to be uploaded (Format: .pdf, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  2. Marksheet of Class Xth to be uploaded (Format: .pdf, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  3. Marksheet of the last exam passed to be uploaded. (Format: .pdf, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  4. Aadhaar card to be uploaded (Format: .pdf, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  5. Proof of admission to the /School/College/University/Institution, where the applicant is studying. (Format: .pdf, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  6. Recommendation letter from the Principal/Head of the Institution where the applicant has taken admission, recommending for admission to the Hostel, in the prescribed format, to be uploaded. (Format: .pdf, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)   Download Format 
  7. Savings Bank Account details with name of the Bank, Name of the applicant in the Bank Account, Account number, IFSC Code.
  8. Passport size photo of the candidate to be uploaded. (Format: .jpg/.jpeg, Dimension Size: 3.5cm x 4.5cm, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  9. Passport size photo of father to be uploaded. (Format: .jpg/.jpeg, Dimension Size: 3.5cm x 4.5cm, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  10. Passport size photo of visitor(s) to be uploaded (Format: .jpg/.jpeg, Dimension Size: 3.5cm x 4.5cm, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)
  11. Scanned signature of the Applicant. (Format: .jpg/.jpeg, Dimension Size: 3.5cm x 1.5cm, DPI: 200, Maximum File Size: 500KB)

Documents to be verified

  1. Original Date of Birth Certificate from Matric (Class Xth) or equivalent Certificate
  2. Marksheet of Matric (Class Xth) Exam.
  3. Marksheet of the last exam passed.
  4. Original Aadhaar Card
  5. Proof of admission to the /School/College/University/Institution, etc.
  6. Original Recommendation Letter from the Principal/Head of the Institution.
  7. Original Bank Account details – Pass Book/Account Statement signed and stamped by the Bank authority

How to Apply for Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय “मे जाकर फॉर्म को प्राप्त करना होगा इसके बाद आपको एप्लीकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसमे मांगी गयी सभी दस्तावेजों को संलग्न कर के डिपार्टमेंट को भेज देना है अन्त मे, आपको आवेदन पत्र सहित सभी दस्तावेजो को अपने जिले के ” जिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय “ मे 15 फरवरी, 2024 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि

Official NotificationClick Here
Apply FormClick Here
Official websiteClick here

What is the Bihar free Chhatrawas Yojana Apply Date?

The application will begin on 15 January and will end on 15 February.

What will be the application fees for Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024?

There are no application fees for this Bihar government Chhatrawas Yojana Form.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top