Top 5 Natural Face Beauty tips for girls

हर लड़की अपने आप को सुन्दर देखना पसंद करती हैं आप भी कुछ प्राकृतिक नुश्खे अपनाकर अपने आप को सुन्दर रख सकती हैं  तो हमारे इस टिप्स को फॉलो कीजिये

स्वस्थ और सुंदर चेहरे के लिए महिलाओं के लिए कुछ प्राकृतिक तरीके, देखभाल युक्तियाँ यहां दी गई हैं इसे आप आजमा कर देख सकती हैं 

Papaya

Papaya का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर डेड स्किन सेल्स को हटाने और गन्दगी को साफ़ करने के लिए कर सकती हैं 

Apple Paste for face oil and dust

एप्पल पेस्ट  बनाने के लिए आप सेब के छिलके , सहद और मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल कर सकती हैं  इससे चेहरे पर जितने तेल होते हैं वह इन्हे सोख लेता है और बढे हुए छिद्रों को बंद कर देता है

Natural Exfoliation

अंगूर को काट कर उसके छिलके और अंगूर को एक तरफ रख दें लगभग आधा कप चीनी और तीन या चार चम्मच बादाम के तेल के मिश्रण को लगभग आधा मिनट तक ब्लेंड करें  और हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल करें

Tomato

यह हमरी त्वचा से तेल को कम करने में मदद करता है टमाटर का इस्तेमाल करने से आप की चेहरे की झुर्रियां कम दिखाई देती हैं

Baking Soda

इसका इस्तेमाल आप अपने फेस वाश के साथ कर सकती हैं ये आपके फेस वाश के साथ मिलकर आपकी स्किन को ज्यादा निखार देता है

Bath :

हर रोज नहाना एक बहुत ही अच्छी आदत है अपने आप को सुन्दर रखने के लिए ,इसलिए  आप हर्बल सोप का इस्तेमाल कर सकती है और उसमे नहाते समय कुछ मात्रा ओटमील या फिर आयल मिला कर नहाएं 

Berries का सेवन

Blueberries, Strawberries, Raspberries, Blackberriesअधिक मात्रा में खाने की कोसिस करें जिससे आप की स्किन चमकदार और सुन्दर दिखेगी 

Massage:-  

आप अपनी स्किन हर रोज रात को वर्जिन आयल और Lemon Juice के साथ Massage करें जिससे आप की स्किन में नमी और सॉफ्टनेस बनी रहेगी 

Read More Tips and tricks 

यहाँ बताये गए टिप्स अधूरे हैं पूरी टिप्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें 

चेहरे को चमकदार बनाए रखने के लिए आप हमारी टिप्स को फॉलो कर सकती है इसके लिए ऊपर दिए गए click here पर क्लिक करें