High Blood Pressure

उच्च रक्त चाप एक बहुत बड़ी समस्या है और इसका घरेलु समाधान आपके और हमारे घरों की रसोई में उपलब्ध होता है आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपाय बताएँगे

इस तरह की समस्याओं के लिए हमारे और आपके किचन में ही समाधान उपलब्ध होता है बस हमें उसको जानने की जरूरत होती है आज हम आपको उच्च रक्त चाप से जुडी हुयी ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे है

पहली नुस्खे में आप कुछ दिनों के लिए आधा चम्मच मेथी के दाने को पाने के साथ ले सकते है इससे आपको राहत मिलेगी

इसके आलावा  आप तुलसी के पांच पत्ते और नीम के दो पाते को कुछ दिनों तक ले सकते है इससे आप को उच्च रक्त चाप में लाभ मिलेगा

इसके आलावा ताम्बे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से उच्च रक्त चाप में आपको लाभ मिलेगा  इसे आजमा कर देख सकते है लाभ मिलेगा

लहसुन की दो काली को सुबह खाली पेट लेने से आपको उच्च रक्त चाप में लाभ देखने को मिल सकता है इसे भी आजमाएं

लौकी का एक कप जूस लेने से आपको उच्च रक्त चाप में लाभ देखने को मिल सकता है  इसे सुबह खली पेट लेना चाहिए

आप प्रतिदिन तुलसी के पत्तों का रस एक चम्मच ले सकते है   यह सभी प्रकार के रोगों में लाभ कारी होता है ये रहे कुछ घरेलु नुस्के जिन्हे आप आजमा सकते है