Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

join Youtube ChannelJOIN
Join Whatsapp Channel JOIN

स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने के प्रयास में हम न जाने क्या – क्या करते हैं और इस पर बेहतर से बेहतर स्किनकेयर उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये प्रोडक्ट रासायनिक होते हैं इसलिए इनका हमारे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है हम ये दवा नहीं कर रहे हैं की आप रासायनिक उत्पादों का बिलकुल ही उपयोग न करें बल्कि कभी-कभी आप प्राकृतिक उत्पादों का भी इस्तेमाल करें जिससे आपकी त्वचा की सभी मांगें प्राकृतिक अवयवों से पूरी होंगी। चूंकि ये सामग्रियां रासायनिक मुक्त हैं, इसलिए ये हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त हैं – चाहे वह तैलीय, शुष्क, सामान्य या संवेदनशील हो। अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से ठीक करने और प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने के लिए प्रकृति की शक्ति पर भरोसा करना सीखें। एक महिला के रूप में, जब आपके पास आक्रामक प्रक्रियाओं और उपचारों के लिए समय नहीं होता है, तो आपकी सुंदरता को बढ़ाने और उसे बनाये रखने के लिए कुछ प्राकृतिक ब्यूटी टिप्स और ट्रिक्स हम आज आपको बताएँगे

आज हम आप के लिए ऐसे प्राकृतिक ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं जो त्वचा को नुक्सान पहुंचाए बिना आप की सुंदरता को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाएंगे और चमक भी लाएंगे। यह जानने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को अच्छी तरह से पढ़ें।

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

नीचे दिए गए कुछ ब्यूटी टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करें और पाएंगी की आप की त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार और आकर्षित दिख रही है यहाँ बताई गई सारी टिप्स पूरी तरह से नेचुरल है इनका कोई भी इंस्टेंट हार्म नहीं है यदि आपको इनमे से किसी भी टिप्स को इस्तेमाल करने से परेशानी हो रही है तो कृपया उसे दुबारा न इस्तेमाल करें ।

BEETROOT CHEEK SCRUB

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

अगर आप केमिकल मेकअप लगा-लगा कर थक चुकी हैं तो इस मौसम में आप चुकंदर के पेस्ट और स्लाइसेस का इस्तेमाल आप एक चम्मच चीनी के साथ इसको अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए लगाएं इसको लगभग 2 मिनट तक अपने चहरे पर लगा रहने दें इसके बाद इसे साफ पानी से धो डालें और गुलाबी गलों का आनद लें । कोशिश करें की आप पहले फेसवाश से चेहरा धो कर ही इस टिप को आजमाएं चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें । इस टिप को फॉलो करने से आप का चेहरा हल्का गुलाबी और चमकदार हो जायेगा

Coffee Face Pack

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

Coffee face pack इस्तेमाल करने से ये आप की स्किन को चमकदार और टाइट रखता है कॉफ़ी फेस पैक आपकी स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है कॉफ़ी फेस पैक से बना हुआ पेस्ट ब्रेकआउट को रोकने में मदद करता है कॉफ़ी फेस पैक डार्क स्पॉट को कम करता है और एक सामान चमक बिखेरता है एक कटोरी लेकर उसमे एक बड़ा चम्मच कॉफ़ी पाउडर , एक बड़ा चम्मच दही मिलाकर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर को अपने चहरे के ऊपर लगाएं और करीब आधा घंटा बाद इसे पानी से धो डालें इससे आपकी त्वचा निखरी हुयी नज़र आएगी।

Baking Soda

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

बेकिंग सोडा हमारे किचन की एक सबसे महत्वपूर्ण सामग्री है इसका इस्तेमाल आप अपने फेस वाश के साथ कर सकती हैं ये आपके फेस वाश के साथ मिलकर आपकी स्किन को ज्यादा निखार देता है इसका आधा चम्मच फेस वाश में मिला कर चहरे को अच्छी तरह से धोएं इससे चहरे की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है और किसी भी तरह के बैक्टीरिया के ब्रेकआउट से भी बचाता है

Natural Exfoliation

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

सैलिसिलिक एसिड सबसे अच्छे त्वचा एक्सफ़ोलीएटर्स में से एक माना जाता है सैलिसिलिक एसिड आप की त्वचा के कील मुहासों को ख़तम करता है और डेड स्किन सेल का सफाया करता है मुख्यता यह अंगूर में अधिक पाया जाता है अंगूर के छिलकों का स्क्रब चहरे पर करने से यह चहरे पर आयल को हटा देता है और चेहरा चमकदार दिखाए देता है । अंगूर को काट कर उसके छिलके और अंगूर को एक तरफ रख दें लगभग आधा कप चीनी और तीन या चार चम्मच बादाम के तेल के मिश्रण को लगभग आधा मिनट तक ब्लेंड करें इसे एक जार में अच्छी तरह से बंद कर के रख लें और हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल करें ।

Coconut Oil Massage

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022
Coconut oil natural beauty tips

नारियल का तेल बालों में लगाने के आलावा आप इसे अपने पूरे बदन पर भी लगा सकती हैं आप इसे अपने पूरे शरीर पर मालिश करें इससे आप की त्वचा रूखी होने से बचेगी आप इसे रोज नहाने से पहले इसे अपने पूरे बदन पर लगा कर मालिश करें इससे आप की त्वचा कोमल होगी और यह जोड़ों के दर्द में भी मदद करता है अगर इसे उस जगह पर मालिश की जाये । सोने से पहले अपने पैर के तलवों पर नारियल का तेल लगाने से नींद जल्दी और अच्छी आती है ।

Tomatoes

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

हमारे चहरे पर अधिक तेल बहुत ही चिप – चिप और हमें इर्रिटेट करता है भारत में जहाँ मौसम कभी भी उलट पलट हो जाता है हमारे स्किन का तैलीय होना आम बात है इसलिए हमें टमाटर के पल्प का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए टमाटर लाइकोपीन से भरपूर टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ-साथ कूलिंग और एस्ट्रिंजेंट बहुत ही अच्छी मात्रा में मौजूद होता है यह हमरी त्वचा से तेल को कम करने में मदद करता है टमाटर का इस्तेमाल करने से आप की चेहरे की झुर्रियां कम दिखाई देती हैं इससे उम्र बढ़ने पर चेहरे को सुन्दर रखने में मदद मिलती है । टमाटर के गूदे (Pulp) को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं इसे 20 मिनट तक सूखने दे और गुनगुने पानी से धो डालें और चमकती स्किन का आनंद लें ।

Papaya

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

पपीते में एक्सफोलिएट करने में अधिक काम आता है इसमें पपैन नमक एंजाइम पाया जाता है पपीते की पल्प का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स और चहरे से गन्दगी को साफ़ करता है कच्चे पपीते में पपैन का स्तर अधिक होता है इसलिए कोसिस करें की कच्चे पपीते का इस्तेमाल करें एक कटोरी पपीते का गूदा निकालें और एक बड़ा चम्मच तजा अनानास के साथ मिलाकर एक मिश्रण बनायें इसे एक सामान रूप से अपनी त्वचा पर लेप लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो डालें ।

Aloe Vera

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

Aloe Vera हर तरह की समस्या में समाधान उपलब्ध करता है चाहे वह त्वचा की जलन हो या फिर जाली कटी त्वचा में आराम दिलाना हो एलो वेरा हर तरह की समस्या में कारगर है उपचार गुंडों से भरपूर अलोएवेरा लगभग हर तरह की त्वचा के लिए उपचार उपलब्ध कराता है चहरे पर अलोएवेरा जेल का उपयोग करने से यह त्वचा को कोमल और लचीला कर देता है यह कील मुहांसों में भी बहुत लाभकारी है इसका उपयोग दिन में दो बार करें जिससे आपको इसका असर जल्दी देखने को मिलेगा

Yoga

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

अगर आप एक ग्लोइंग स्किन की शौकीन है तो फिर आप को योग को अपने रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए योग में शामिल कुछ व्यायाम जो की आप की साँस लेने की गति को बड़ा देतें है जिससे आप ज्यादा ऑक्सीजन ग्रहण करती हैं इससे आप मांसपेशियां में ज्यादा ऑक्सीजन फ्लो होता है और आपके चेहरे पर ज्यादा ब्लड फ्लो होता है इससे चहरे पर चमक आती है और आपकी स्किन भी टाइट दिखती है इससे मन शांत रहता है तनाव को दूर रखता है मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है।

Apple Paste for face oil and dust

Top 10 Natural Beauty Tips in Hindi for Girls in 2022

आप की त्वचा का तैलीय होने का कारण त्वचा के छिद्रों का अधिक बढ़ जाना होता है इससे आप की त्वचा पर अधिक धुल मिटटी और कीटाणुओं का वाश होता है आप एप्पल पेस्ट का इस्तेमाल अपने चहरे पर कर सकती हैं इसका पेस्ट बनाने के लिए आप सेब के छिलके , सहद और मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल कर सकती हैं अगर यह आप को बहुत मुश्किल लगता हो तो आप सेब के पतले स्लाइसेस को काट कर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं इससे चेहरे पर जितने तेल होते हैं वह इन्हे सोख लेता है और बढे हुए छिद्रों को बंद कर देता है आप इसे करीब आधा घंटा तक लगा कर रखे और फिर गुनगुने पानी से धो डालें इससे आप की स्किन टाइट और स्वस्थ बनी रहेगी ।

 How can I make my skin glow naturally?

नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप non-veg का इस्तेमाल कम करें और फल सब्जियों का इस्तेमाल अधिक करें नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें योग करें और फिट रहें

What can I use for glowing skin naturally?

नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें और हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें

How can I improve my skin in one month?

नैचुरली ग्लोइंग स्किन को एक महीने में सुन्दर दिखने के लिए आप नेचुरल फल सब्जी , पापीती का इस्तेमाल करें , मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल एलोवेरा का इस्तेमाल

Is natural ingredient beauty hacks safe for everyone to use?

if you are going to apply natural products on children then first try it before apply fully.

How effective are natural beauty?

Natural Beauty are very effective in that case when someone is not happy with chemical products or she can not tolerate chemical irritation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *